हम सभी जानते हैं कि दुनिया में मां से बड़ा बच्चों के लिए कोई भी नहीं होता है मां अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से अकेले लड़ने के लिए तैयार हो जाती है I जब उस पर किसी तरह की मुसीबत आती है I ऐसा ही एक वीडियो इस समय चिड़िया का वायरल हो रहा है, जो कि अपने अंडों के लिए किस तरह से जेसीबी से लड़ती हुई नजर आ रही है I
यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से चिड़िया किसी जगह पर अपने अंडों के पास बैठी होती है I उसी समय वहां जैसी भी आती हुई नजर आ रही है जो आपको पता चल जाता है, कि जैसी भी उसके बच्चों की तरफ आ रही है उसके बाद वह जेसीबी से लड़ने लग जाती है I वीडियो देखकर आपको पता चल जाए कि मैं किसी भी रूप में अपने बच्चे के लिए किसी भी चीज से लड़ सकती है I
यहां देखा जा सकता है, कि चिड़िया जेसीबी के सामने तब तक मंडराती रहती जब तक की जेसीबी का पंजा उसके अंडों के ऊपर से हट नहीं जाता है I यह वीडियो आईएएस अधिकारी अपनी शरण अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट शेयर किया है I जिसे देखकर लोगों की भावनाएं इस चिड़िया के लिए जाग गई है I
Mother’s Will.❤️ pic.twitter.com/13jvq0MZKY
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 11, 2022
इस वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं I एक यूजर ने वीडियो देखकर कमेंट किया, ‘चिड़िया को जानबूझकर क्यों तंग किया गया तो कुछ यूजर ने लिखा कि लाइक्स पाने के लिए किसी जीव को सताना बहुत बड़ा अधर्म है, यह काफी गलत है I आप भी इस विडियो को देखकर अपने कमेंट इसमे दे सकते है I