तपती धूप में मां की मेहनत देख पिघल गया बच्ची का दिल, आगे जो किया कभी भूल नहीं पाएंगे – Viral Video

Mother Daughter Emotional Viral Video

सोशल मीडिया पर अभी एक मां-बेटी का दिल छूने वाला वीडियो काफी तेजी से वायरल (Viral Video) होता नजर आ रहा है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे। वीडियो में एक महिला तपती धूप में जीवन यापन करने के लिए मेहनत करती नजर आती है लेकिन उसकी बेटी ने जो किया वो आपका भी दिल छू लेगा।

इमोशनल कर देगा नजारा

Mother Daughter Viral Video

मां और बच्चे का रिलेशन काफी अनोखा होता है मां अपने बच्चे के लिए किसी भी तरह की मेहनत करने और कष्ट उठाने के लिए हमेशा ही तैयार रहती है। मां को भले ही कुछ भी हो जाए पर वह अपने बच्चे पर आंच तक नहीं आने देती। ऐसा ही एक मां का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें यह मां कड़ी धूप में जीवन जीने के लिए फल बेचती नजर आ रही है। लेकिन इसकी बेटी भी अपनी मां के दुख को काफी अच्छे से समझती है। और वह अपनी मां की सेवा में पीछे धूप में खड़े होकर पंखा हिला कर मां को हवा करने की कोशिश कर रही है।

वीडियो हुआ वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

बेटी की समझदारी के कायल हुए लोग

छोटी सी बच्ची को ऐसे गत्ते के टुकड़े से अपनी मां को हवा करते देख लोग उन्हें देखकर काफी इमोशनल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को bhutni _ke_memes हमके नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में बच्चे को अपनी मां की सेवा करते देख लोग इतना इंप्रेस हो रहे हैं कि इस अद्भुत नजारे को जिसने भी देखा बस वह देखता ही रह गया।

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘क्योंकि ये मां है.’ इस वीडियो को देख एक शख्स लोगों से लोकेशन की भी मांग कर रहे हैं. बता दें कि इस अनोखे वीडियो को अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है।

Back To Top
error: Please do hard work...