Viral Video : गर्मी के मौसम में सात कछुओ का यह मजेदार गेम आपको आएगा खूब पसंद

Seven Turtles Played Game Viral Video-min

सोशल मीडिया पर सात कछुओ का एक वीडियो काफी जमकर वायरल (Viral Video) होता नज़र आ रहा है। वीडियो में कछुवे पानी के अंदर कुछ ऐसे मस्ती करते है। जिसे देखकर आपको भी खूब मजा आने वाला है।

अभी गर्मियों का मौसम है और गर्मी के इस मौसम में सभी को ठंडक पसंद होती है। ऐसे में कुछ लोग वाटरपार्क में नहाते नज़र आते है तो कुछ लोग नदियों में। और इस मौसम में जानवर भी गर्मी में ठंडक पाने के लिए नदी, तालाब और पानी के गड्डो में बैठे नज़र आते है। ऐसी बीच अभी कछुओ का एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल होता नज़र आ रहा है।

वीडियो में एक तालाब में लकड़ी की सिल्ली पर सात कछुए बैठे हुए नज़र आ रहे है। इस दौरान ये कछुए पानी में जिस तरह की मस्ती करते नजर आ रहे हैं, वह देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को मजा आ गया है। कछुए पानी में एक मजेदार खेल भी खेलते दिखाई दे रहे हैं। जिस तरह का खेल कछुए खेलते नजर आ रहे हैं, वह वाकई में बहुत मजेदार है। अंत में आप देखेंगे कि सात में से तीन कछुओं की इस खेल में जीत होती है।

कछुए खेलते हैं मजेदार गेम

वायरल हो रही वीडियो (Viral Video) में सातों कछुए लकड़ी की सिल्ली पर एक तरफ मुंह करके बैठे हैं। इसके बाद वह अपने पैरों की ताकत से पहले सिल्ली को एक तरफ लुढ़काते हैं, फिर सिल्ली को दूसरी तरफ लुढ़काते हैं। इस अनोखे खेल में चार कछुए बारी-बारी से पानी में चले जाते हैं। एक तरह से वह इस गेम को हार जाते हैं और अंत में तीन कछुओं की जीत होती है। आपने शायद ही जीवों को ऐसा मजेदार गेम खेलते हुए देखा होगा।

इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो लोगो को इतना पसंद आया की इस मजेदार वीडियो को अब तक 8.4 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. वहीं वीडियो को लगभग 5 लाख लोगों ने लाइक किया है।

Back To Top
error: Please do hard work...