आज हम आपको बताने जा रहे है की उर्फी सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी है और एक बार फिर मुंबई में स्पॉट की गयी है। उर्फी ने ब्लैक लेदर ड्रेस के साथ ग्रे हाई हिल्स कैर्री की हुई है, उर्फी जैसे ही पेपराजी के सामने फोटो क्लिक करवाने के लिए मुड़ी गिरते गिरते बच गयी। हाई हिल्स में उर्फी अपना बैलेंस नहीं संभाल पायी।
जब ऐसा हुआ तब ही उर्फी अपने इस बैलेंसिंग एक्ट पर हसने लगी, इसके बाद एक्ट्रेस ने पेपराजी को पोज दिए और वहां से चली गई। सोशल मीडिया पर उर्फी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, उर्फी ने लेदर पेंट पहनी हुई है और उसमे एड़ी के पास इलास्टिक लगा हुआ है और फ्रंट से उर्फी का टॉप वन ऑफ शॉल्डर है।
एक हाथ में पूरे गल्व्ज की तरह कवर हुआ है। वहीं, दूसरे हाथ में ऐसा कुछ भी नहीं है गले में एक पट्टी आ रही है और बैक में एक डोरी है। उर्फी का यह वीडियो देख कर यूज़र्स उन्हें ट्रोल करने लगे एक यूज़र ने लिखा, “पापा की पारी लड़खड़ाते हुए”। वही एक ने लिखा “ओवरएक्टिंग की दुकान”।
उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। आपको बता दे की फोटोशूट से लेकर सांग शूट तक उर्फी काफी बिजी चल रही है। उर्फी को सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ पर भी थिरकते हुए देखा गया था।
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…