सोशल मीडिया पर आये दिन नई – नई वीडियोस वायरल होती रहती है। अभी ऐसे ही तीन बच्चियों के जबरदस्त डांस का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। जिसको नोरा फ़तेही ने अपने अकाउंट पर शेयर किया।
सोशल मीडिया पर यूँ तो काफी डांस की वीडियो देखने को मिलती है। लेकिन अभी तीन बच्चियों की काफी वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल रही है। ये बच्चिया काफी बॉलीवुड सांग और पंजाबी सांग्स पर डांस करके इंटरनेट पर छाई हुई है। ऐसे में इन बच्चियों का वीडियो अब बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पसंद आने लगा है।
अपने डांस से सबको दीवाना बनाने वाली यह तीनो गर्ल्स किसी झोपडी के सामने फिल्म “सत्यमेव जयते 2” (Satyameva Jayate 2) के गाने ‘कुसु कुसु’ (Kusu Kusu) पर डांस करती नज़र आ रही है। तीनो का डांस काफी अट्रैक्टिव, एनर्जेटिक और प्रोफेशनल लग रहा है। बच्चियों का इतना प्यारा डांस देखकर बॉलीवुड सितारे भी हैरान रह गए।
साथ ही नोरा फतेही ने तो इनका एक डांस क्लिप अपने अकाउंट पर भी शेयर किया। जिसने नेटिज़न्स काफी प्रभावित हुए। इनका डांस देखने के बाद हर कोई यही कहेगा कि इनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी पड़ी है। वीडियो को 700k से अधिक लाइक्स और कई कमेंट्स मिले हैं।
View this post on Instagram
सबसे पहले वीडियो को डांस दीवाने सीजन 3′ के कंटेस्टेंट उदय सिंह ने शेयर किया था उसके बाद क्लिप को नोरा फतेही ने रीपोस्ट किया। नोरा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर सराहना की। एक यूजर ने लिखा, ‘ओएमजी, यह बहुत प्यारा है! तुम लोग बहुत अद्भुत हो!’