भारत और श्रीलंका के बीच हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 222 रनों और एक पारी से रौंदकर सीरीज में 1-0 की बढत बना ली है। सीरीज क पहला मैच दोनों टीमो के लिए ख़ास रहा।सीरीज का यह मैच श्रीलंका के लिए 300वां टेस्ट मैच रहा। यह मैच टीम इंडिया के विराट कोहली के लिए भी ख़ास रहा क्योकि विराट कोहली (Virat Kohli) का यह 100वां टेस्ट मैच था, ऐसा करने वाले वे भारत के लिए 12वे खिलाडी बने, लेकिन वे उस मुकाबले में केवल 45 रनों की ही पारी खेल पाए। विरत उस दिन बल्लेबाजी से तो नही लेकिन अपने अंदाज से फेंस का दिल जीता। मैच के तीएसरे दिन भारत मजबूत स्तिथि में था तब उन्होंने कुछ ऐसे सेलिब्रेशन किया जी की सोशल मीडिया पर वायरल होगया।
देखे वायरल विडियो
टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंकाई पारी के 51वें ओवर जब लसिथ एंबुलदेनिया को रविन्द्र जडेजा ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया तब मैदान के बीच पुप्षा फिल्म का ‘मैं झुकेगा नहीं’ वाला स्टेप करते हुए जडेजा में मजे लिए। विराट को पुष्पा रूप वाला विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। विराट कोहली के पहले भी कई सारे खिलाडी “पुष्पा द राइज” का स्टेप करते हुए नजर आ चुके है, यह एक ट्रेंड बन चूका है। रविन्द्र जडेजा भी यह पहले कर चुके है।
#ThaggedheLe × @imVkohli 😎!!#ViratKohli𓃵https://t.co/ATjI3nHfiu pic.twitter.com/0F1DMlA2fI
— Jai..♡ (@Mr_Cupid_ForEvr) March 6, 2022