आज हम आपके लिए सोशल मीडिया पर आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से एक वीडियो लेकर आये है, इस वीडियो में एक महिला बस के एक ड्राइवर को बस के अंदर पीटती हुई नजर आ रही है। जब पुरे मामले की सच्चाई पता चली तो लोगो ने सोशल मीडिया पर महिला को खूब खरी खोटी सुनाई है।
इसी के साथ लोग यह भी कह रहे है की यह महिला होने का गलत फायदा उठा रही है। यह वीडियो IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कहा है की कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को भी नहीं है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है की महिला बस में घुसकर ड्राइवर से हाथापाई करती नजर आ रही है।
#FireFiresTheFire: A woman attacked @apsrtc city bus driver indiscriminately in #Vijayawada complaining that the bus had hit her scooty.
She is driving scooter in wrong direction.@VjaCityPolice filed a case against her.#AndhraPradesh@APPOLICE100 pic.twitter.com/3Se1Uavjsp— Phanindra Papasani (@PhanindraP_TNIE) February 9, 2022
आप देख सकते है की महिला ने ड्राइवर का कॉलर पकड़ा हुआ है और वह बहुत ही बदतमीज़ी करती नजर आ रही है। वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, ‘महिला द्वारा ड्राइवर से मार-पीट करना बिलकुल गलत है, निंदनीय है। किसी को कानून हाथ में लेने का हक नहीं’। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रिएक्शन डे रहे है।
देख कर ही लग रहा है की पूरी गलती महिला की थी, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक महिला गलत साइड से स्कूटी पर जा रही थी। इसी बिच एक सरकारी बस अपनी साइड से आ रही है तभी स्कूटी की टक्कर बस से हो गयी और महिला अपना आपा खो कर बस ड्राइवर को पीटने लग गयी।