बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया का बहुत बाद रिश्ता हमेशा से ही रहा है | बहुत सारी ऐसी अभिनेत्रिया है जिन्होंने क्रिकेटर से साथ शादी के बंधन मे बंध चुकी है । इस सूची मे भारत की फेमस अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का नाम भी आता है। बात साल 2017 की है, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से हिंदू रीति रिवाजो के अनुसार विवाह के पवित्र बंधन मे बंध गयी। विरत और अनुष्का की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने वामिका (Vamika) रखा है । दोनों अपनी बेटी से बहुत प्यार करते है, अभी तक उन दोनों ने अपनी बेटी का फेस भी रिविल नहीं किया है ।
विराट और अनुष्का का बहुत ही प्यारा कपल है। 2017 में दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए है । पर उन दोनों की बेटी वामिका के जन्म के बाद विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को उन सभी फिल्मो को करने से दूर रखा है जिन फिल्मो में हॉट, इंटिमेट और किसिंग सीन हो। विराट ऐसी मूवी शूट करने के खिलाफ है। उन्हें अनुष्का शर्मा की कई फिल्मे बिलकुल पसंद नहीं है क्योकि उन फिल्मो में इंटिमेट सीन है।
विराट की नापसंद फिल्मे
- बैंड बाजा बारात
- पिके (PK)
- एन एच 10 (NH10)
- बॉम्बे वेलवेट