कछुए को शिकार बनाने की कोशिश में उसकी खाल में घुस गया ये बड़ा साँप, कछुए ने किया साँप का दाव उल्टा

सोशल मीडिया पर कोबरा स्नेक का बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें वहां कछुए का शिकार करने के लिए उसके शेल्फ में घुस जाता है ।
आमतौर पर सांप अपनी भूख को मिटाने के लिए छोटे जानवरों जैसे मेंढक, चिड़िया ,गिलहरी इनका शिकार करते हैं । लेकिन जब लंबे समय तक इन्हें खाना नहीं मिलता तो यह हर हद पार कर जाते हैं ।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसमें एक कोबरा भूख से आसपास अपने शिकार की तलाश कर रहा है लेकिन उसके हाथ कुछ नहीं लगता ।उसके थोड़ी देर बाद एक कछुआ दिखाई पड़ता है जिसका वह शिकार करने का प्लान बनाता है।

कछुए की खाल की मज़बूती का अंदाज़ा नहीं था साँप को

स्लो जानवर कछुआ दौड़ नहीं पाता और इस बात का फायदा उठाकर कोबरा कछुए का शिकार करने के लिए उसके शेल्फ में घुस जाता है । लेकिन उसके बाद जो होता है वह काफी हैरान करने वाला होता है ।
सांप के शेल्फ के अंदर घुसते ही कछुआ उस पर पलटवार करता है और उसे अपने मुंह में दबोच लेता है जिस वजह से सांप छटपटाने लगता है ।और खुद को कछुए के चंगुल से निकालने की कोशिश करता है बहुत मुश्किल से वह अपनी जान बचा पाता है और वहां से तेजी से भाग जाता है।

कछुआ एक सर्वाहारी जानवर है यह फल ,सब्जियां आदि खाता है और समय आने पर छोटे जानवरों का भी शिकार करता है । कछुए की खाल 60 तरह की हड्डियों से मिलकर बनी होती है और यह इतनी मजबूत होती है कि इस पर से अगर ट्रेन में निकल जाए तो इन्हें कुछ नहीं होता।

यहाँ देखें पूरी लड़ाई

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...