सांप पकड़ने में माहिर एक व्यक्ति को सांप से खेलना इतना भारी पड़ सकता है यह शख्स ने खुद नहीं सोचा होगा ।शख्स सांप को पकड़ने के बाद गले में डाल कर पूरे गांव में घूम रहा था घटना यूपी की बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में रहने वाला देवेंद्र मिश्रा नाम का एक शख्स अपने गांव में सांप पकड़ने में माहिर था ।सांप पकड़ कर शख्स सांपों के साथ खेला करता था। लेकिन सांपों के साथ खेलना उसे इतना भारी पड़ा कि इस चक्कर में उसकी जान तक चली गई।
यूपी के रहने वाले शख्स देवेंद्र मिश्रा के पड़ोस में एक घर में जब सांप निकला ।तो उन्हें सांप को पकड़ने के लिए बुलाया गया उन्होंने सांप को पकड़ तो लिया और बाद में उसी सामने उसे डस लिया ।
लापरवाही के चलते जान से हाथ धो बैठे देवेंद्र मिश्रा
शख्स सांप को पकड़कर गले में डाल कर पूरे गांव में घूम रहा था ।इसी दौरान पकड़ ढीली करने पर उस सांप ने उन्हें डस लिया कहा जा रहा है कि सांप के डसने के बाद देवेंद्र मिश्रा ने डॉक्टर के पास जाना भी जरूरी नहीं समझा और खुद अपना इलाज करने लगे। जिससे कुछ घंटों बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, सांप पकड़ने में माहिर देवेंद्र मिश्रा को गांव में भी किसी के मकान में सांप निकलने के लिए बुलाया गया था. बताया जा रहा है कि, सांप पकड़ने के बाद शख्स उससे खेलने लगा. इतना ही नहीं सांप को अपने साथ-साथ बच्चों के गले में भी डालने लगा. सांप से खेलने के कुछ घंटों के बाद पकड़ ढीली होते ही सांप ने देवेंद्र मिश्रा को काट लिया. इस बीच अस्पताल ना जाकर शख्स ने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती कर दी ।
अक्सर देखा जाता है कई लोग लापरवाही के चलते अपनी जान गवां देते हैं. इस शख्स से इस बात की तो सीख ली जा सकती है कि, कॉन्फिडेंस तो ठीक है, लेकिन ओवर कॉन्फिडेंस खतरनाक साबित हो सकता है. अगर वक्त रहते इस शख्स ने भी अस्पताल जाकर डॉक्टर से इलाज करवाया होता, तो शायद आज उसकी जान बच सकती थी ।