एक शख्स को बर्थडे पार्टी में बिंदास होकर डांस करते देखा जा रहा है ।मगर थोड़ी देर बाद कुछ ऐसा होता है कि शख्स अचानक से गिर जाता है। और डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया जाता है।
सोशल मीडिया पर एक शख्स का डांस वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।जिसमें शख्स मस्ती से डांस करते नजर आ रहा है और अचानक से उसकी मौत हो जाती है घटना उत्तर प्रदेश की बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश के बरेली की घटना एक बर्थडे पार्टी में अचानक खुशी का माहौल मातम में बदल जाता है। बर्थडे पार्टी में एक युवक को पहले तो डांस करते देखा जा रहा है मगर थोड़ी देर बाद वह गिर जाता है। तो लोगों को लगता है कि वह एक्टिंग कर रहा है।
उसे बेहोश देखकर जब लोग अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शख्स का नाम प्रभात कुमार बताया जा रहा है प्रभात 45 वर्ष के है और वह डांस के साथ बैडमिंटन खेलने का शौक रखते हैं ।गुरुवार को जब वह एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए हैं। तब उनके दोस्तों ने उन्हें डांस करने की फरमाइश की ।इस पर प्रभात जी खुद को नहीं रोक पाए और डांस करना शुरू कर दिया ।लेकिन उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि यह उनके जीवन का आखिरी डांस होगा। पूरा मामला बारादरी थाना क्षेत्र के ग्रैंड होटल का बताया जा रहा है।
इस पूरे मामले पर डॉक्टरों ने बताया कि प्रभात की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है। प्रभात के करीबियों का कहना है कि वह काफी फिट थे जब अचानक गिरे तो पार्टी में मौजूद लोगों ने इससे आम घटना समझकर उठाया और पानी के छींटे मारे । लेकिन तब भी वह होश में नहीं आए तो लोगों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद वहां मौजूद एक डॉक्टर ने कार्डिएक प्रेशर दिया ,साथ ही सीपीआर भी दिया लेकिन उससे कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद प्रभात को अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यहां देखें वीडियो
#LiveStream #Live #death #heartattack #life #bareillynews #bb24
Prabhat ji of #Bareilly was dancing, while dancing, he felt dizzy and left the world.@kap_bee pic.twitter.com/NSa1NEeEqF
— Abushahma Khan (@Abushahma007) September 2, 2022