लड़के ने मात्र एक पहियें से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाई देख कर चौंक जायँगे, देखें वीडियो

एक पहिये वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण करके शख्स ने लोगो को हैरान कर दिया। कैसे एक व्हील पर बेलन्सिंग यह स्कूटर उसने बनाया उसने डिटेल में सब कुछ बताया।

एक पहिये वाली स्कूटर बनकर लोगो को हैरान कर दिया

जब में हम किसी गाड़ी या साइकिल की बात करते है तो हमारे दिमाग में उसकी इमेज बनने लग जाती है की गाडी है तो उसमे दो पहिये होंगे , हैंडल ,ब्रेक ,सीट। लेकिन क्या कभी अपने सोचा ही की अगर गाड़ी हो और उसमे एक ही पहिया हो तो गाडी कैसे चलेगी ।
लेकिन अभी एक शख्स ने एक पहिये वाली स्कूटर बनकर लोगो को हैरान कर दिया।

शख्स ने बेहद ही कमाल का एक पहिये वाला सेल्फ बैलन्सिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर का निर्माण किया । जिसे देखकर लोग अचरज में पड़ गए। स्कूटर के निर्माण कार्य को इस व्यक्ति ने अपने यूट्यूब चैनल पर भी वीडियो डालकर दिखाया है। आज हम आपको इस व्यक्ति के डाले गए वीडियो को यहां दिखा रहें हैं। इसमें आप देखेंगे की किस प्रकार से इस व्यक्ति ने इस स्कूटर को बनाया है।

यहाँ देखे वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...