सोशल मीडिया पर स्टेज पर बैठे दूल्हा दुल्हन का ।वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है ।जिसमें दुल्हन टेंशन में बैठी हुई है और दूल्हा रसगुल्ला पर टूट पड़ा है।
शादी विवाह से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर रोजाना देखने को मिलते हैं। लेकिन अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसे देखकर आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे ।दूल्हा– दुल्हन का यह मजेदार वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और इस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं ।
मगर इस दौरान दुल्हन के माथे पर शिकन साफ तौर पर दिखाई दे रही है
वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा –दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और उनके सामने टेबल पर मिठाई रखी हुई है .वीडियो में गौर करने पर मालूम होता है कि दुल्हन किसी बात से टेंशन में बैठी हुई है. मगर दूल्हा इस बात से पूरी तरह बेखबर सामने रखी टेबल पर मिठाईयां खाने में मशगूल है । वह सामने टेबल पर रखे रसगुल्ला को बिना शर्माए उठा– उठा कर खाए जा रहा है।
कुछ देर बाद दूल्हा रसगुल्ले को कांटे वाली चम्मच से खाता नजर आता है मगर उसके बाद जो होता है वह काफी मजेदार होता है। जैसे ही दूल्हा एक बार फिर से स्पून से रसगुल्ले को उठाकर खाता है तो कोई शख्स आकर उसका हाथ पकड़ लेता है। इस बात पर उसका मुंह उतर जाता है ।वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर bhutni _ke _memes नाम के पेज पर अपलोड किया गया । जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram