मुर्गी के बच्चों को चुपके से खाने आ गया कोबरा, फिर जो हो गया कभी सोच भी नहीं सकते, VIDEO

देखे जा रहे वीडियो में एक मुर्गी अपने चूजो को एक सांप से बचाने के लिए किस तरह मशक्कत कर दी नजर आ रही है। देखकर लोग काफी हैरान हो रहे है ।
सांपो की सबसे खतरनाक प्रजाति माने जाने वाली किंग कोबरा को तो सभी जानते हैं किंग कोबरा इतना खतरनाक होता है कि अगर एक बार किसी इंसान को काट ले तो उसकी मौत तक हो सकती है । किंग कोबरा पलक झपकते ही पक्षी, चूजों और छिपकली को अपना शिकार बना लेता है ।अभी ऐसा ही एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता नजर आ रहा है ।जिसमें मुर्गीअपने चूजों के साथ एक गुप्त जगह पर आराम कर रही है ।

तभी एक किंग कोबरा को इस बात की भनक लग जाती है और वह चूजों का शिकार करने के लिए वहां पहुंच जाता है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा दबे पांव मुर्गी और उसके बच्चों के अंडे तक पहुंच जाता है। वह चुपके से चूजों को निशाना बनाने वाला होता है कि मुर्गी की उस पर नजर पड़ जाती है और अपने बच्चों को बचाने के लिए मुर्गी किंग कोबरा से भिड़ जाती है ।काफी देर तक दोनों की लड़ाई चलती रहती है ।किंग कोबरा कितनी बार मुर्गी को डसने की भी कोशिश करता है लेकिन मुर्गी फिर भी नहीं डरती और डट के उसका सामना करके अपने बच्चों को बचा ही लेती है।

मुर्गी ने अपनी हिम्मत नही हारी और अंत में काफी मशक्कत के बाद किंग कोबरा से अपने बच्चों को बचा ही लिया। इस वीडियो को WILD COBRA नाम की यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक तीन करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

यहां देखें वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...