छत पे चुपके से रील बनाना पड़ा लड़की को भारी, देखे क्या हुआ

सोशल मीडिया पर एक लड़की का डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। वीडियो में लड़की जब डांस करने लगती है तब कुछ ऐसा होता है जिसे देखने का आपको बार -बार मन करेगा।

आज कल लोगो में इंटरनेट पर डांस वीडियोस बनाकर अपलोड करने का जूनून सवार है। लोग सोशल मीडिया पर शार्ट वीडियोस और रील्स बनाकर काफी ज्यादा डालते है .

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते है जो घर में चुपके से वीडियोस बनाकर अपलोड करते है ऐसा ही एक लड़की का डांस का वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है जिसमे एक लड़की चुपके से अपने घर की छत पर डांस का वीडियो बनाने गयी इसके बाद उसके साथ जो हुआ वह देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।

लड़की को जरा भी अहसास नहीं हुआ


वीडियो में देखा जा सकता है लड़की अपने घर की छत पर जाकर डांस करके शार्ट वीडियो बना रही है जिसके लिए वह मोबाइल कैमरे को ऑन करके दिवार के सहारे सेट करके रख देती है। ब्लैक ड्रेस पहने यह लड़की कुछ इतने कमाल के डांस स्टेप्स करती है की पास की छत पर आया उसका एक पडोसी इस पुरे नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर लेता है। इधर डांस कर रही लड़की को जरा भी अहसास नहीं हुआ कि कोई उसका भी वीडियो बना बना रहा है. हालांकि वीडियो इतना खूबसूरत भी है कि बार देखने का मन करेगा।

मोबाइल का कैमरा ऑन होते ही बैकग्राउंड में एक सांग बजता है जिसपर लड़की कमाल का डांस करती है। लड़की के इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर punjabi_industry__ नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया। वीडियो लोगो को खूब पसंद आ रहा है और काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है।

यहाँ देखे वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...