सवारी भूल गई घर का सामान, ट्रेन के पीछे ‘Milkha Singh’ बनकर यूं भागा Delivery Boy; लोग बोले- याद आ गई DDLJ

देखा जा रहा है वीडियो एक डिलीवरी एजेंट का है जो एक पैकेट देने के लिए कुछ तेज स्पीड से ऐसे दौड़ते नजर आ रहा है कि उसे देख कर आपको DDLJ फिल्म का सीन याद आ जाएगा ।

DUNZO एक ऑन डिमांड मल्टी डिलीवरी सर्विस कंपनी है जिसके एक डिलीवरी एजेंट का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। वीडियो में एक डिलीवरी एजेंट चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़ी एक महिला की तरफ तेजी से दौड़ता दिखाई दे रहा है। वीडियो को देखकर लोगों को फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे को ट्रेन कैचिंग सीन की याद आ गई। यह डिलीवरी एजेंट महिला को पैकेज देने के लिए जितनी तेजी से दौड़ रहा था वह अपनी पूरी कोशिश कर रहा है कि ट्रेन में मौजूद महिला का पार्सल समय पर पहुंचा सके । महिला भी डिलीवरी एजेंट को जल्दी आने के लिए कहती है।

सामने देने के लिए डिलीवरी एजेंट ने लगाई दौड़

सीन देखकर ऐसा लग रहा है कि ट्रेन में यात्रा के समय यह महिला घर में कोई सामान भूल गई है और उसे मंगवाने के लिए dunzo ऐप का सहारा लिया ।जैसे ही डिलीवरी एजेंट स्टेशन पर पहुंचा तो महिला की ट्रेन वहां से निकल चुकी थी। डिलीवरी एजेंट अपनी पूरी क्षमता के साथ महिला को सामान देने की कोशिश करता है और वह पैकेज देने में सफल भी हो जाता है वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला को पैकेज मिलता है वह खुशी से जश्न मनाने लगती है।

वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर sahilarioussss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया और इसके साथ कैप्शन में लिखा ,’यह हमारे मॉडल दिनों का शाहरुख है, इस डिलीवरी भाई को प्रणाम।’

वीडियो देख याद आया डीडीएलजे का सीन

वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘इस डिलीवरी एजेंट के लिए 10 गुना टिप बनता है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वह प्रमोशन का हकदार है.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे तो डीडीएलजे की याद आ गई’. सोशल मीडिया पर रोजी-रोटी के लिए दिन-रात मेहनत करने वाले डिलीवरी वर्कर्स की सराहना की जाती है ।

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...