देवर -भाभी का कमाल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। दोनों की डांस में कमाल की केमिस्ट्री लोगो को काफी पसंद आ रही है।
शादी हो या कोई इवेंट जहा देवर और भाभी की जोड़ी मिल जाए दोनों धूम मचा देते है। दोनों के बीच के रिश्तो में जो मिठास होती है वह काफी अलग होती है। ऐसे ही भी एक देवर -भाभी के कमाल के डांस का वीडियो तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। शादी के मोके पर स्टेज पर धमाल मचाती जोड़ी की जबरदास्त बॉन्डिंग देखकर लोगो क ध्यान उन पर से हट नहीं रहा है।
देवर स्टेज पर आकर ठुमके लगा रहा है। जबकि इस दौरान उसकी दोनों भाभियां भी आ पहुंचती हैं. देवर ने ‘मैं नई नवेली आई’ गाने पर धांसू अंदाज में डांस किया। फॉर्मल पैंट-शर्ट पहने देवर अपनी भाभी संग देसी गाने पर जमकर धूम मचाया.
बॉन्डिंग देखकर लोगो क ध्यान उन पर से हट नहीं रहा है।
भाभी संग देवरों का डांस देखकर वहां मौजूद लोग खूब हूटिंग करने लगे. परफॉर्मेंस के वक्त भाभी की देवरों के संग धांसू केमिस्ट्री देखने को मिली. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
सोशल मीडिया के यूट्यूब पर इस वीडियो को ४४ लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। वीडियो लोगो को द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो पर हजारों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इसके तीन महीने पहले यूट्यूब पर भाभी-देवर डांस अगेन के कैप्शन के साथ शेयर किया गया था.एक महिला यूजर ने लिखा, ‘बहुत बहुत सुंदर डांस… और शालीनता के साथ किया है. जितनी भी तारीफ की जाए कम है.’
यहाँ देखे वीडियो
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…