देवर की शादी में भाभी ने अकेले ही संभाल लिया मोर्चा, किया ऐसा गजब का डांस देखते रह गए सब, देखें Video

अभी देखे जा रहे हैं वीडियो में शादी के मौके पर एक भाभी कुछ ऐसे जम कर डांस करती है कि शादी में आए सभी लोग उसका डांस देखकर इंप्रेस हो जाते हैं।

इंटरनेट पर शादी से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते है । इनमें से कुछ वीडियोस इतने मजेदार होते हैं जिन्हें हम काफी पसंद भी करते है और उन्हें बार-बार देखने का मन भी करता है। ऐसा ही अभी एक वीडियो इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है। जहां शादी के मौके पर एक भाभी ऐसे डांस करती है कि शादी में आए लोग उसके डांस को देखकर खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाते।

अब तक लाखों बार देखा जा चुका है वायरल वीडियो

अभी देखे जा रहे हैं इस वीडियो में दूल्हा –दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं .बैकग्राउंड में एक फेमस सॉन्ग ’लो चली मैं’ बज रहा है तभी मैदान में भाभी आती है और डांस करना शुरू कर देती है .भाभी के गजब के डांस स्टेप देखकर बाराती और खैराती खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाते।

डांस के इस वीडियो को queen’s wedding World नाम के यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया गया ।

यहां देखें वीडियो

Back To Top
error: Please do hard work...