छोटी बच्ची की एक-एक को मानता है ये उसका डॉगी दोस्त! लुका-छिपी खेल ऐसे किया उसका मन मोहित

अभी वायरल वीडियो में एक कुत्ते को छोटी बच्ची के साथ लुका छिपी खेलते देखा जा रहा है कुत्ता बच्ची की हर एक निर्देश का पालन काफी बखूबी से कर रहा है कुत्ते का ऐसा करना लोगों को काफी हैरान कर रहा है ।

घर में पालतू जानवरों के रूप में हम कुत्ते और बिल्ली को पालना हम ज्यादा पसंद करते हैं। यह कुत्ते बिल्ली किसी ट्रेनर के द्वारा अगर ट्रेन किए हुए हो तो अपने मालिक की सारी बातें सुनते हैं ।ऐसा ही अभी एक पालतू कुत्ते और छोटी सी बच्ची का लुका छुपी भी खेलने का वीडियो इंटरनेट पर काफी देरी से देखा जा रहा है। वीडियो देखने में ऐसा लग रहा है जैसे डॉगी को बच्ची की सारी भाषा समझ में आ रही है ।

वीडियो को देखकर लोग चौक गए और इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।


वीडियो में देखा जा सकता है सबसे पहले बच्ची अपने पालतू कुत्ते से कहती हैं कि चलो लुका छुपी खेलते हैं इसके बाद में कुत्ते को दीवार के पास जाकर दूसरी तरफ मुंह करके आंख बंद करने को कहती है फिर बच्ची कमरे में जाकर छिप जाती है इसके बाद बच्ची खुद ढूंढने के लिए डॉगी को बुलाती है और वह कमरे में आ जाता है और बच्ची को ढूंढ लेता है।

छोटी बच्ची और उसकी पालतू कुत्ते के खेलने के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेन्सू येगेन नामक एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा कि लुका-छिपी का खेल खेलने वाला सबसे अच्छा दोस्त।
इस वायरल वीडियो पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा कि मेरे पास भी एक कुत्ता है. इनके साथ लुका-छिपी खेलने में बहुत मजा आता है।

यहाँ देखे वीडियो

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...