जू में घूमने आए एक बच्चे का गिरा हुआ जूता वापस करके एक हाथी ने किस तरह मदद की यह देख कर लोग सोशल मीडिया पर उसकी पोस्ट पर जमकर रिएक्शन देते नजर आ रहे है ।
इंटरनेट पर रोजाना हजारों वीडियोस देखने को मिलते है । लेकिन कभी कभी कुछ वीडियोस ऐसे होते है जिन्हे देखकर हमारा दिल भर आता है ।ऐसा ही एक गजराज यानी हाथी का वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है ।वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चे का एक जूता जू में गिर गया है ।तभी एक हाथी आता है और उस बच्चे को इसका जूता लौटा देता है ।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग प्यार बरसा रहे हैं
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गजराज एक बच्चे को उसका गिरा हुआ जूता वापस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं ।
वीडियो को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया गया है ।इस वीडियो को सोशल मीडिया यूज़र @nowthisnews यूज़र ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है । एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- कितना प्यारा है ये हाथी ।वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- मदद करने के लिए शुक्रिया ।आज हमें ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है ।
देखे वीडियो
This elephant was up to the… tusk 🐘 The animal returned a child’s shoe after it fell into its zoo enclosure in eastern China pic.twitter.com/5ZijYDjAY9
— NowThis (@nowthisnews) August 15, 2022