स्काई डाइविंग से पहले महिला ने की ऐसी हरकत, देख कर भी यकीन करना होगा मुस्किल, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर दिल की धड़कन को तेज करने वाला एक वीडियो देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे ।जिसमें एक महिला स्काई ड्राइविंग से पहले हवा में एक्सरसाइज करती नजर आ रही है।

सोशल मीडिया पर यूं तो हजारों वीडियो रोजाना देखने को मिलते हैं । इनमें से कुछ वीडियोस दिल को छू लेने वाले होते हैं तो कुछ वीडियोस देख कर हम हैरान हो जाते हैं ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो अभी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।इस वीडियो में एक महिला स्काईडाइवर (Skydiving) प्लेन से नीचे कूदने से पहले हवा में लटककर एक्सरसाइज (Fearless Workout) करतीं नजर आ रही हैं,

इस दृश्य को देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई

 

जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर से नीचे कूदने के लिए काफी हिम्मत चाइए होती है। यह नजारा देखने में जितना रोमांचक लग रहा है उतना ही खतरनाक भी है। वायरल वीडियो में एक महिला

प्लेन के किनारे से लटकते हुए एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रही हैं ।इस बीच वह अपनी पकड़ थोड़ी ढीली करती है और आसमान से जमीन की ओर छलांग लगा लेती है. इस वीडियो को देखने के अच्छे –अच्छे की हालत टाइट हो गई है ।
वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर केटी वैसेनिना (Katie Vasenina) नाम के अकाउंट से शेयर किया गया ।वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘एब्स वर्कआउट करने का एकमात्र तरीका.’ बता दें कि इस वीडियो को अब तक 5.7 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं ।एक यूजर ने लिखा, ‘नहीं। बिल्कुल नहीं ।मुझे दिल का दौरा पड़ जाएगा ।हालांकि, आप इसे बहुत अच्छे लग रहे हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इतना नर्वस व्रेकिंग … ओह मॉय गॉड।’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इस बीच सामने वाले और विंग सूटर्स सोच रहे थे, कि बाहर निकलने में इतना समय क्यों लग रहा है।’

देखें वीडियो

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...