गर्लफ्रेंड के साथ दोस्त को जलाने पहुंचा लड़का, मगर जो हुआ दिमाग हिल जाएगा

वायरल वीडियो में कैसे एक लड़का बाइक और अपनी गर्लफ्रेंड दिखाकर एक शख्स को जलाता नज़र आता है मगर कुछ ही देर में उसको ऐसा कुछ देखने को मिलता है कि देखकर वह दंग रह जाता है।

सोशल मीडिया पर हजारो वीडियोस वायरल होते है लोग फनी वीडियोस बनाकर भी इंटरनेट पर शेयर करते है जिससे इन फनी क्रिएटर के वीडियोस इंटरनेट पर छा जाते है।

वीडियो लोगो द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है

ऐसा ही अभी एक लड़के के स्वैग का वीडियो इंटरनेट पर देख जा रहा है। जिसमे एक लड़का अपनी नई बाइक और गर्लफ्रेंड के साथ लोगो के बीच स्टंट करत नज़र आता है। इसके बदले में उसका दोस्त इस बात से परेशान न होकर ऐसा पलट वार करता है कि लड़का भी उनकी हरकत को देख खड़े-खड़े हिल गया।

वायरल वीडियो में एक लड़का अपनी आमीरियत दिखाने के लिए अपनी नई बाइक पर अपनी गर्लफ्रेंड को बिठाकर दोस्तों के बीच पहुँचता है और दोस्तों को जलाने कि कोशिश करता है। कुछ देर बीता ही था कि उसके दोस्तों ने भी अपनी पुरानी बाइक से उसके सामने स्वैग झाड़ दिया. हालांकि, उनका फनी अंदाज देख हर किसी की हंसी छूट रही है. मगर स्टेट्स झाड़ने वाले लड़की की हालत खराब हो जाती है।
वीडियो को सोशल मीडिया के काफी प्लेटफार्म पर देखा जा रहा है।

यहाँ देखे वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...