महिलाओं ने मिल कर खेला बतख के साथ ऐसा खेल VIDEO देख हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे

इंटरनेट पर एक खेल का वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। जिसमें एक रिंग में कुछ महिलाओं के साथ एक बतख मौजूद है आंखों पर पट्टी बांधे महिलाएं बतख को ढूंढती है लेकिन बतख अपनी फुर्ती और सूझबूझ से सबको हैरान कर देती है ।

दुनिया में काफी अलग-अलग धर्म और संप्रदाय के लोग रहते हैं यहां लोगों की अलग –अलग संस्कृति और परंपराओं के अनुसार कुछ मान्यताएं और दिलचस्प खेल देखने को मिलते हैं .जो हमें हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक खेल का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है इस दिलचस्प खेल में एक छोटी सी रिंग में बतख के साथ कुछ महिलाएं नजर आ रही है।

बतख की फुर्ती भी कर देगी हैरान


वायरल वीडियो में एक गोल रिंग के अंदर 4 औरतें अपनी आंखों पर पट्टी बांधे नजर आ रही है और उनके साथ एक बतख भी दिखाई दे रही है औरतों को देख कर लग रहा है कि यह आंखों पर पट्टी बांधे आंख मिचौली का खेल खेल रही है। इस खेल में युवती किसी इंसान को नहीं बल्कि वहां मौजूद एक बतख को पकड़ती नजर आ रही है। महिलाएं आंखों पर पट्टी बांधे एक बतख को पकड़ने की कोशिश कर रही है लेकिन बत्तख अपनी फुर्ती और चालाकी से इधर –उधर निकल जाती है और महिलाएं एक दूसरे से टकराती रहती है।

इस वीडियो को ट्विटर पर Tansu Yegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, इसे मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा है, नई ओलंपिक श्रेणी ‘कैच द डक’. वीडियो को 11 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका हैं, साथ ही 6 हजार से अधिक लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने बताया कि, ‘यह इंडोनेशिया का स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एक नियमित प्रतियोगिता है’. वहीं एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘बत्तख ऐसे भाग रहा है जैसे किसी महिला की उंगली पड़ते ही वह खत्म हो जाएगा’।

यहां देखें पूरा वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...