वायरल वीडियो में दूल्हा स्टेज पर डांस करते नजर आता है। लेकिन उसके साथ एकदम से जो होता है वह देखने लायक होता है ।
इंटरनेट पर डांस के काफी वीडियोस देखे जाते हैं शादी में अगर डांस ना हो तो शादी पूरी तरह कंप्लीट नहीं होती है ।आए दिन शादी के नए– नए वीडियोस इंटरनेट पर धूम मचाते ही रहते हैं ऐसे ही अभी वायरल वीडियो में दूल्हा जबरदस्त डांस करता है लेकिन डांस के दौरान दूल्हा स्टेज पर गिर जाता है।
जैसे ही उसे सब उठाने जाते हैं दूल्हा पूरे सीन को डांस स्टेप में बदल देता है दूल्हे का कमाल का डांस वीडियो तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है।
दिखिए कैसे आपदा को अवसर में बदला दूल्हे ने
वायरल वीडियो में दूल्हे के साथ स्टेज पर दुल्हन और दूल्हे की सालियों भी मौजूद है सभी मिलकर खूब कमाल का डांस करते नजर आ रहे हैं ।लेकिन अचानक से दूल्हे के गिर जाने के बाद सभी दूल्हे को उठाने के लिए जाते हैं। लेकिन दूल्हा पूरे सीन को डांस स्टेप में बदलकर पंजाबी सॉन्ग पर खूब जमकर डांस करता दिखाई दे रहा है।
दूल्हे का गजब के अंदाज में डांस का वीडियो देखकर लोग उसकी काफी तारीफ कर रहे हैं ।इस वीडियो को thebridesofindia नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया। इसे अभी तक हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं और इस पर लोगों के खूब रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
यहाँ देखें विडियो
View this post on Instagram