
अभी देखा जा रहा वीडियो शादी से जुड़ा है जिसमे दूल्हा शादी के बाद इतना थक जाता है कि उसकी इस हालत को देखकर दुल्हन जिस तरह अपने रीएक्शन दे रही है वह देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
शादी से जुड़े हजारो वीडियोस रोजाना इंटरनेट पर देखने को मिलते है। शादी में सभी लोग एन्जॉय करते नज़र आते है। इनसे जुड़े कुछ मोमेंट तो इतने कमाल के होते है कि हमे हमेशा याद रहते है। ऐसा ही शादी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होता नज़र आ रहा है। जिसमे शादी के बाद थके- हारे एक दूल्हे कि हालत को देखा जा सकता है। दूल्हे की ऐसी हालत पर दुल्हन का रिएक्शन देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी।
दूल्हे कि ख़राब हुई हालत
वायरल हो रहा यह वीडियो शादी के अगले दिन का बताया जा रहा है। जिसमे शादी कि सभी रस्मो के बाद दूल्हा इतनी बुरी तरह थक गया कि उसे बैठे-बैठे नींद आने लगी. वो कुछ बीमार भी नजर आता है. दूल्हा कुर्सी पर बैठा है और मालूम होता है कि तभी दुल्हन पानी का गिलास लेकर उसके पास पहुंची. वो उसे पानी पिलाती है कि दूल्हा बेचारा दोबारा मुंह नीचे कर सो गया।
इसके बाद सबसे मजेदार तो यह होता है कि दुल्हन अपने दूल्हे को पानी पिलाने के बाद कुछ मुँह में खिलने लगती है बस इतनी सी देर में दूल्हा बैठे – बैठे एक झपकी ले लेता है। दूल्हे कि इस बेचारी हालत को देखकर दुल्हन जोर -जोर से हंसने लगती है।
वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर dulhaniyaa नामक अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को अब तक ४ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram