दुल्हन ढूंढने के लिए दूल्हे को करनी पड़ी मेहनत, सफल होने ही वाला था मगर घरवाले खेल कर गए-

सोशल मीडिया पर अभी देखे जा रहा है वीडियो में एक दूल्हे की आंखों पर पट्टी बांधकर कई लड़कियों में दुल्हन को छुपा दिया जाता है और फिर दूल्हे को अपनी दुल्हन को ढूंढने को कहा जाता है उसे सफलता ही मिलने वाली होती है तभी ससुराल वाले खेल कर जाते हैं ।

शादियों के काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखे जाते हैं लेकिन कुछ वीडियोस में कुछ इस तरह की मस्ती देखने को मिलती है कि हम उन्हें बार-बार देखते हैं । सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक नया वीडियो लोगों का ध्यान अपनी और आकर्षित करता नजर आ रहा है।

जिसमें दुल्हन को घूंघट पहनाकर कई लड़कियों के बीच छुपा दिया जाता है और दूल्हे को चैलेंज किया जाता है कि वह अपनी दुल्हन को ढूंढे

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग के घुंघट में काफी सारी लड़कियों के बीच दुल्हन को छुपा दिया जाता है और दूल्हे की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे अपनी दुल्हन को ढूंढने के लिए कहा जाता है दूल्हा बारी-बारी सभी लड़कियों के पास जाता है और उनमें से अपनी दुल्हन को खोज निकालता है ।

लेकिन जैसे ही वह दी पट्टी को हटाने लगता है वहां मौजूद लोग दुल्हन को बदल देते हैं और दूल्हे के साथ शरारत करते हैं।
मौजूद लोगों ने दुल्हन को बदलकर दूल्हे के साथ मस्ती की और उसे जानबूझकर फेल कर दिया। शादी से जुड़ा यह वीडियो dulhaniyaa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया और इसके साथ कैप्शन में लिखा गया शादी में फन के लिए ट्विस्ट दिया गया ।

यहाँ देखे वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...