लड़की की ये हरकत देख भेड़ से भी न रहा गया, फिर तो जो हुआ उसे बिना देखे यकीं करना मुश्किल

इंटरनेट पर अभी देखे जाने वाले वीडियो में एक लड़की को भेड़ को छेड़ना किस तरह महंगा पड़ता है। कि शायद ही वह अगली बार ऐसी हरकत करें।

जानवरों से जुड़े काफी वीडियोस इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं ।वीडियोस में कुछ जानवर काफी सरल और सौम्य नेचर के दिखाई देते हैं और कुछ बेहद ही खतरनाक । अगर आप किसी शांत जानवर को छेड़ते हैं तो आपको उसका गुस्से का रूप भी देखने को मिल सकता है ऐसा ही कुछ नजारा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है।

वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है

जिसमें एक लड़की बाड़े में भेड़ के पास चली जाती है और उसे छेड़ने लगती है। लेकिन उसके बाद भेड़ लड़की का जो हाल करती है बहुत देखने लायक होता है ।

वीडियो में देखा जा सकता है की लड़की जंगल में जाती है और फिर भेड़ के बाड़े में पहुंच जाती है । कुछ देर बाद वह भेड़ के पास जाकर उसे मारने का इशारा करती है । भेड़ को लड़की की हरकत पसंद नहीं आती और वह लड़की को इतनी जोर से टक्कर मारती है कि लड़की गिर पड़ती है इसके बाद से बचाने के लिए किसी दूसरे शख्स को वह आना पड़ता है।

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम इस वीडियो को beauty.wildlifee नाम के अकाउंट से शेयर किया गया ।

 

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...