अभी वायरल वीडियो में एक शख्स तेंदुए को पूंछ और पैर से पकड़ कर खींचते नजर आ रहा है जानवर भी अपने आप को छुड़ाने के लिए कोशिश कर रहा है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
बेजुबान जानवरों को परेशान करना और उनको पिंजरे में कैद करके रखना अच्छा नहीं होता ।जानवरों के प्रति हमे हमदर्दी रखना चाहिए। लेकिन अभी वायरल वीडियो में कुछ लोग जानवरों के साथ इतनी बेरहमी से पेश आ रहे हैं वीडियो देखने पर लोग उनकी निंदा करते नजर आ रहे हैं।
वायरल क्लिप में एक आदमी तेंदुए को उसकी पूंछ और उसके एक पिछले पैर से पकड़े हुए दिखाई दे रहा है ।जानवर अपने आप को उसके चंगुल से छुड़ाने की कोशिश कर रहा है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ।जबकि आदमी तेंदुए को पकड़ना जारी रखता है, कुछ लोग दूर से इस दृश्य को वीडियो बना रहे है ।
इतना प्रताड़ित किया की मौत हो गई तेंदुए की
लोगो की इस हरकत के कुछ समय बाद तेंदुए की मौत हो जाती है ।भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी प्रवीण कांस्वा ने सोशल मीडिया के ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि ‘इस वीडियो में जानवर कौन है, उसकी पहचान करें!’. घटना कब और कहां हुई इसका पता नहीं चल पाया है. प्रवीण कांस्वा ने इस कृत्य की निंदा की और जोर देकर कहा कि जंगली जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा, ‘वन्यजीव मित्रों को संभालने या उनके साथ व्यवहार करने का यह तरीका नहीं है. वे भी जीवित प्राणी हैं. सावधान रहें।’
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद लोग युवक के इस व्यवहार को लेकर काफी भड़क गए । एक गुस्साए यूजर ने लिखा, ‘जो लोग जानवर को परेशान कर रहे थे, उन्हें जेल में होना चाहिए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान, ये तो बेहद ही दुखद दृश्य है. हम एक ऐसे समाज में रहते हैं, जहां दूसरों की भलाई के लिए मदद में हाथ बढ़ाता है, चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर.’ इससे पहले मई में, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें मध्य प्रदेश में ग्रामीणों को दो बाघ शावकों पर पथराव करते हुए और उन्हें घायल करते हुए दिखाया गया था. घटना सिवनी के बेलगांव गांव की थी । इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद इससे अब तक 79000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है ।
यहां देखें वीडियो
Identify the animal here !! pic.twitter.com/MzAUCYtBOM
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) August 17, 2022