महिला के पीठ पे सवार था ये जानवर, पीछे आ रहे कार चालक ने बना लिया ये वीडियो, देखें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है ।जिसमें एक छिपकली स्कूटी सवार महिला के सूट पर आराम से बैठकर पूरा शहर घूमती नजर आ रही है।
इंसानों के अलावा कुत्ते और बिल्ली को तो आपने गाड़ी या बाइक पर घूमते देखा होगा लेकिन क्या हो जब एक छिपकली एक महिला के सूट पर बैठकर शहर घूमती दिखाई दे । वीडियो में दृश्य देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई ।
छिपकली का नाम सुनकर अच्छे –अच्छे लोगो की हालत खराब हो जाती है और कुछ लोग छिपकली का नाम से दूसरे लोगों को डराते भी हैं।

छिपकली से जुड़ी कुछ मान्यताएं भी होती है कि अगर छिपकली कपड़ों के ऊपर गिर जाए तो क्या प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में इंटरनेट पर लोग कई बार सर्च करते रहते हैं 

वायरल वीडियो में स्कूटी पर एक महिला को देखा जा रहा है जिसके सूट पर एक छिपकली चलती हुई दिखाई दे रही है इस बीच पीछे आ रही है कार में बैठे शख्स की नजर छिपकली पर पड़ जाती है और वहां चलते चलते इस नजारे को कैमरे में कैद कर लेता है इसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।महिला इस बात से बिल्कुल अनजान है कि छिपकली मजे से उसकी कुर्सी पर इधर-उधर घूम रही है।।
वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अब तक 12 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है वही 3 . 30 लाख लोगों ने इस वीडियो पर लाइक भी किया और वीडियो पर लोगों के बढ़-चढ़कर रिएक्शन भी देखने को मिल रहे है ।

यहां देखे वीडियो

 

Back To Top
error: Please do hard work...