इंटरनेट पर अभी देखे जा रहे हैं वीडियो में एक ऑटो वाला अपने रिक्शा को सड़क पर नहीं बल्कि फुट ओवर ब्रिज पर दौडाते नजर आ रहा है।
आज तक हमने ऑटो को सड़क पर चलते तो देखा होगा लेकिन कभी किसीको फुटओवर ब्रिज पर ऑटो दौड़ आते नहीं देखा होगा। इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो धमाल मचाते नजर आ रहा है । जिसमें एक ऑटो चालक रिक्शे को सड़क पर नहीं बल्कि फुटओवर ब्रिज पर दौड़ा रहा है सीन देखकर लोग इसे रोहित शेट्टी की फिल्म का सीन बता रहे हैं।
वीडियो की मदद से पुलिस इस शख्स की खोज करने में जुटी हुई है
यह घटना महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार में हुई जहां एक शख्स ने व्यस्त मुंबई– इलाहाबाद हाईवे लेन को क्रॉस करने के लिए अपने रिक्शा को फुटओवर ब्रिज पर चढ़ा दिया । 18 सेकंड के वीडियो में देखा जा रहा है कि एक ऑटो वाला हाईवे को पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज पर रिक्शा को तेजी से दौड़ आ रहा है और जैसे ही वह दूसरी तरफ होता है गायब हो जाता है इस पूरे सीन को किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर लिया और मामला इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को ट्विटर पर @RoadsOfMumbai नाम के यूजर पेज से शुक्रवार को शेयर किया गया और कैप्शन में लिखा- बस यही देखना बाकी था! वीडियो को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने इस पर हैरानी जताई, तो कुछ ने कहा कि यह इंडिया में ही देखने को मिल सकता है ।
यहां पर देखें वीडियो
Bas yahi dekhna baaki tha! pic.twitter.com/wuAZvBy5fh
— Roads of Mumbai 🇮🇳 (@RoadsOfMumbai) August 19, 2022