सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो काफी तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है जिसमे शख्स का बेग उसके मालिक के पीछे -पीछे कैसे चल रहा है यह देखकर आप भी चकरा जायेगे।
इंटरनेट पर काफी वीडियोस देखे जाते है कुछ एंटरटेनिंग होते है तो कुछ हैरान करने वाले होते है ऐसे ही अभी देखा जाने वाला वीडियो भी लोगो को कंफ्यूज करता नज़र आ रहा है। अगर हम कहीं भी ट्रैवल करते हैं तो हमारे पास हमारी जरूरत के सामान के लिए ट्रेवलिंग बैग जरूर होता है लेकिन क्या आपने कभी ऐसे बैग के बारे में सुना है जो खुद ही चलने लगता है ।
वायरल वीडियो एयरपोर्ट का बताया जा रहा है जहां एक शख्स अपने हाथ में कलर काले रंग के बैग को लेकर चल रहा है
लेकिन शख्स के पीछे एक वाइन कलर का बैग उसके पीछे– पीछे ऑटोमेटिक चलता नजर आ रहा है ।
शख्स के पीछे चलता या बैग ना तो किसी बैग से अटैच है और न ही किसी डोरी से अटैच दिखाई दे रहा है । जिससे वह आगे बढ़ सके । इस नई टेक्नोलॉजी को देखकर लोग काफी सरप्राइज हो रहे हैं और वीडियो को देखकर इस पर खुद को रिएक्शन देने से नहीं रोक पा रहे हैं ।
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर देखा जा रहा है ।वीडियो को अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों लोग को यह वीडियो पसंद आया है ।
— Biltek Videos (@arsivbiltek) July 24, 2022