वायरल वीडियो में दुल्हन नखरे करके अपने दूल्हे को परेशान करती नजर आ रही है।लेकिन कुछ ही पल में दूल्हा कुछ ऐसा करता है कि दुल्हन उस पर फिदा हो जाती है।
शादी के काफी वीडियोस इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं ।इन वीडियोस में दूल्हा दुल्हन के बीच की बॉन्डिंग और उनके नखरे के वीडियोस इंटरनेट पर हमेशा ही छाए रहते हैं।
शादी में दूल्हा– दुल्हन के बीच कभी प्यार तो कभी तकरार देखने को मिलती है .कभी यह लोग धमाकेदार डांस करते नजर आते हैं तो कभी जयमाला के टाइम मस्ती करते नजर आते हैं .अभी ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर एक दुल्हन का देखा जा रहा है जिसमें दुल्हन अपने दूल्हे को परेशान करती है और दूल्हा जयमाला के बीच वापस अपनी कुर्सी पर बैठ जाता है।
दुल्हन की शरारत का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाता नजर आ रहा है
वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और दूल्हा अपनी दुल्हन को जयमाला पहनाने की कोशिश करता है ।लेकिन दुल्हन सबके सामने नखरे करती और दूल्हे को परेशान करती नजर आती है। दूल्हा इस बात से परेशान होकर बैठ जाता है। जिसके बाद दुल्हन उसे इशारे इशारे में उठने को कहती है।
वो दोबारा कोशिश करने के लिए खड़ा होता है और जमीन पर बैठकर फिर दुल्हन को मनाने की कोशिश करने लगता है. दूल्हे को ऐसा करता देख, दुल्हन उस पर फिदा हो जाती है. वो दूल्हे की ओर झुकती है और दूल्हा उसके गले में जयमाला डाल देता है. वहां मौजूद मेहमानों ने इस लम्हे को खूब एन्जॉय किया।
दूल्हे के इस रोमांटिक अंदाज में जयमाला पहनाने के तरीके से दुल्हन उस पर अपना दिल हार बैठती है ।वाकई यह पल काफी शानदार था । इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर photoshoot_ wedding नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया जिससे लोगों द्वारा को पसंद किया जा रहा है ।