सोशल मीडिया पर जानवरो के वीडियोस में एक शेर और उसके शावक का दिल छू लेने वाला वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है। जिसमे दोनों साथ में खेलते नज़र आ रहे है।
इंटरनेट के वीडियोस के खजाने में ढेरो अविश्वसनीय और रोमांचक वीडियो देखने को मिलती है। इनमे कुछ वीडियोस प्यारे कुत्तो की होती है ,तो कुछ वीडियोस शरारती बिल्लियों की। इनकी मस्ती लोगो के चेहरे पर मुस्कान ला देती है। अभी ऐसे ही एक वीडियो देखा जा रहा है जिनमे
शेर के छोटे से शावक का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि खेल-खेल में किस तरह यह शावक अपनी मां से दहाड़ना सीख रहा है, यह देखना वाकई बेहद दिलचस्प है।
किस तरह यह शावक घूम-घूम कर अपनी आवाज में दहाड़ ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, बच्चा छोटा है, इसलिए उसकी दहाड़ फिलहाल बिल्ली की म्याऊं जैसी सुनाई दे रही है. यह दृश्य देखना जितना दिलचस्प है उतना ही खौफनाक भी है. आपको बता दें कि शेर का शावक 2 से 3 महीने में दहाड़ना शुरू करता है. हालांकि, शेर के शावक की आवाज उतनी भारी नहीं होती, लेकिन धीरे-धीरे ये आवाज धीरे-धीरे एक बुलंद दहाड़ में तब्दील हो जाती है।
शेर के छोटे से शावक का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
वायरल वीडियो को ट्विटर पर figen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह बच्चा दहाड़ना सीख रहा है, उसकी एक दहाड़ मुझे डरा रही है’. इस वीडियो को इंटरनेट पर अब तक 713k से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखकर एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ‘मैं तो डर गई’. तो दूसरे ने लिखा, ‘शेरनी के चेहरे पर कितनी प्राउड फीलिंग वाली स्माइल नज़र आ रही है’. इंटरनेट यूजर ने लिखा है, ‘ये बहुत क्यूट है’.
यहां देखें वायरल वीडियो
Sweet baby learning how to roar. 🔈🔈🔈🔈🔈 pic.twitter.com/ucvkQIUo4K
— Danny Deraney (@DannyDeraney) August 8, 2022