सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होता देखा जा रहा है । जिसमें दूल्हे की शादी गलती से दूल्हे को किस कर देती है के बाद दुल्हन के जो रिएक्शन होते हैं वह देखने लायक होते हैं।
शादी में काफी सारी रस्मे होती है . लोग शादी में हर पल को काफी धूमधाम से इंजॉय करते हैं। जिस घर में शादी होती है .वहां का माहौल ही अलग होता है ।शादी में कभी दोस्तों में कभी जीजा –साली में तो कभी देवर –भाभी में मस्ती देखने को मिलती है.
लेकिन इस दौरान जो कुछ होता है उसे देख कर अभी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे
अभी ऐसा ही सोशल मीडिया पर जीजा साली से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। जिसमें दूल्हा दुल्हन वरमाला के लिए मेरीज चेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तभी दूल्हे की साली उसको मिठाई खिलाने की रस्म करती है ।
वायरल वीडियो में दूल्हा दुल्हन के बीच जयमाला हो चुकी है दोनों बैठे हुए हैं तभी स्टेज पर साली आकर मिठाई खिलाने की रसम करती है जैसे ही वह मिठाई खिलाने के लिए आगे बढ़ती है फिसल जाती है और दूल्हे को गलती से किस कर बैठती है । इस सीन को देखकर बारात में आए लोग जोर जोर से हंसने लगते हैं लेकिन दुल्हन को यह पसंद नहीं आता।
यह सीन देखकर दूल्हा भी अपनी हंसी कंट्रोल भी कर पाता ।वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर bhutni_ke_memes नाम के अकाउंट से अपलोड किया गया ।
इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है
स्मार्टफोन की तेजी से बदलती दुनिया में Redmi ने हमेशा ही ऐसे डिवाइस बनाए हैं,…
DBT Kya Hai: पैसे का लेनदेन करने के लिए सरकार द्वारा कई तरह की कोशिश…
आज भारतीय सरकार द्वारा कहीं तरह की योजनाएं लागू की जा रही है, जिसके माध्यम…
VIDEO: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलायका अरोरा का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई…
VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है…
VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और…