रक्षाबंधन का त्यौहार भाई बहनों का त्यौहार होता है। जहां बहन अपनी भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और उसकी सलामती की कामना करती है। वही भाई भी अपने बहन की हर इच्छा पूरी करने की कोशिश करता है ।
बहन इस मौके पर अपने भाइयों को मिठाई खिलाते हैं वही भाई भी अपनी बहनों को अच्छे-अच्छे गिफ्ट और शगुन देते नजर आते हैं।
भाई– बहनों के इस त्यौहार में जहां बहन ने भाई को रक्षा सूत्र बांधा है वही भाई भी अपनी बहनों को अच्छे-अच्छे उपहार देते नजर आते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि एक या दो भाइयों की कई सारे बहने होती है और इस वजह से उन्हें ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ती है और इतना ही नहीं कई बार कुछ लोगों की मुंह वाली बहने भी होती है जिन्हें वह सगी बहनों की तरह लोग मानते हैं और उन्हें भी गिफ्ट, शगुन देते है ।
कापी के पन्ने पे बनायी सारी हिसाब किताब
लेकिन इस रक्षाबंधन कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जिसमें भाई अपनी बहन को देने वाले गिफ्ट का हिसाब बनाते नजर आ रहा है ।
सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो वायरल होता नजर आ रहा है। जिसमें एक भाई रक्षाबंधन से पहले पैसों का हिसाब –किताब करने के लिए बैठ जाता है. वह एक कॉपी के पन्ने पर अपनी सभी बहनों का हिसाब करता है और सोच लेता हैं कि किसे क्या देना है। शख्स ने कुल ₹80 का हिसाब बनाया और सोच लिया कि किसे कितने रुपए देना है।
जैसा कि वायरल तस्वीर में दिख रहा है कि शख्स ने राखी के खर्च का पूरा हिसाब बना रखा है ।
उसने पहला नाम बुआ की बेटी का डाला जिसे 11 रुपये कैश देगा. फिर बगल की आंटी की बेटी को 10 रुपये वाली एक पीस डेरी मिल्क देगा. फिर स्कूल की बहन को 21 रुपये कैश देगा. फिर ट्यूशन की बहन 11 रुपये कैश और 5 रुपये की डेरी मिल्क देगा. इतना ही नहीं, उसने 5 रुपये वाले चार पर्क की चॉकलेट भी रखी है जिसमें अगर कोई एक्सट्रा बहन आ गई तो उसे देगा. आखिर में उसने अपनी बहन का नाम लिखा और उसे एक्लेयर्स की दो टॉफी देगा, जो एक-एक रुपये वाली होगी. अब यह सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर इसे 12 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया.
यहाँ देखें पूरी विडियो
View this post on Instagram