इस आदमी के सिर पर रखीं ईंटें गिनते गिनते थक जाएंगे आप, नेटिजंस बोले- ‘ब्रिक बैलेंस करने वाला ये तो ‘ब्रिकेंद्र बाहुबली’ है’

इंटरनेट पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से होता नजर आ रहा है जिसमें एक मजदूर अपने सिर पर ईटों का ढेर लगाते हुए नजर आ रहा है । शख्स की इस स्किल्स को देखकर लोग उसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं तुम्हें देखकर हमें उन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है। अभी इन्हीं दिनों एक वीडियो काफी सुर्खियों में है जिसे देख कर लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि यह हकीकत है या किसी फिल्म का सीन।

इस सीन में हमारे देश के मजदूर का वो टैलेंट है अविश्वसनीय और अकल्पनीय है

 

इंडिया में टैलेंट की कोई कमी नहीं है यहां कुछ लोग मंच पर अपना टैलेंट दिखाते हैं तो कुछ मजबूरी के कारण अपने टैलेंट को जन्म देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर देखा जा रहा है जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि “यह तो बियोंड इमैजिनेशन है”।
वीडियो किसी कंस्ट्रक्शन साइड का है जहां निर्माण का काम चल रहा है और एक मजदूर सिर पर ईंटों का ढेर लगाता हुआ नजर आ रहा है। मजदूर के सिर पर पहले से ही ईट रखी हुई है बावजूद इसके वह अपने सिर पर दो –दो ईंट रखे जा रहा है आप इनको गिनते गिनते थक जाएंगे लेकिन यह शख्स सिर पर ईट रखने से थक नहीं रहा। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं और यह और समझ नहीं पा रहे हैं इस जोखिम भरे काम को मजबूरी कहेंगे या टैलेंट।

यहां देखें वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RVCJ Media (@rvcjinsta)

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...