सोशल मीडिया पर एक डीएम का रिश्वत देता वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है जिसमें पुलिस वाले एक बंदर को रिश्वत देते नजर आ रहा है।
इंटरनेट पर बंदरों से जुड़े काफी वीडियोस देखने को मिलते हैं। बंदर काफी मस्तीखोर जानवर होते हैं।वह किसी से सामान छीनते नजर आते हैं तो कभी किसी के घरों में घुसते देखे जाते है । हाल ही में एक बंदर की मनमानी का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है इसमें बंदर एक ऑफिसर को परेशान करता नजर आ रहा है ।
वायरल वीडियो मथुरा का बताया जा रहा है जहां बंदर मौके पर खड़े डीएम साहब का चश्मा ले उड़ता है
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित बांके बिहारी मंदिर का है जहां डीएम निरीक्षण के बाद जैसे ही मंदिर से बाहर निकल कर अपनी गाड़ी में बैठने लगते हैं। मौके पर एक मंदिर आकर उनका चश्मा ले उड़ता है। कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को फ्रूटी देकर जैसे –तैसे चश्मे को छुड़ाया जाता है । सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया । वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा ’बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगा कर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम ।’
यहां देखें वीडियो
बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगाकर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम… pic.twitter.com/LlGaC1eD00
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 21, 2022