रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज को लेकर जहां उन पर कोर्ट केस हो गया । वही एक और एक्ट्रेस पूनम पांडे की एक्सक्लूसिव तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल मचाती नजर आ रही है । तस्वीरों को देखकर लोगों का कहना है कि इन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा ।
’लॉकअप ’के सीजन एक से लोगों के दिलों की धड़कन बनी पूनम पांडे अभी अपने एक गजब के लुक को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है । लॉकअप में टॉप उतारने से लेकर कैमरे पर आकर फैंस के लिए सीक्रेट परफॉर्मेंस देना उनकी खासियत है।
देखें कैसे जानलेवा पोज़ दे रही पूनम
हाल ही में पूनम पांडे को एनिमल प्रिंट की बिकनी में काफी बोल्ड अंदाज में फोटोशूट कराते हुए देखा गया । पूनम का यह कातिलाना अंदाज लोगो के दिलो पर वार कर रहा है । लोग उनके लुक्स को लेकर उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूनम के इस लुक को लेकर उन्हें जमकर टोल करके नजर आ रहे हैं ।
इस एनिमल प्रिंट बिकनी के साथ रेड बाथरोब से खूब को स्टाइल करती पूनम को देखकर लोग उनकी तुलना रणबीर सिंह से कर रहे हैं । एक ट्रोलर तो पूनम के इस लुक को देखकर एक ट्रोलर ने तो यहां तक कह दिया कि ‘ये ठीक है रणवीर ने जो किया वो गलत..फुल इक्वालिटी चल रही है.जबसे रणवीर सिंह की फोटज सोशल मीडिया पर आई हैं उन पर कोर्ट केस तक कर दिया गया है. वहीं पूनम पांडे की तस्वीरों को देखकर ट्रोलर्स का कहना है कि इन पर कोई एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा. उनके अनुसार अगर रणवीर सिंह का इस तरह सामने आना गलत है तो पूनम पांडे का भी. पूनम पांडे को इसके लिए सजा दी जानी चाहिए.
यहाँ देखें पूरा फ़ोटोशूट
View this post on Instagram