अभी वायरल वीडियो में एक गांव वाले गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर नदी पार करते नजर आ रहे हैं। महिला का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।
सोशल मीडिया पर कभी-कभी ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो हमें पूरी तरह झकझोर कर रख देते हैं । ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के बैतूल का बताया जा रहा है जहां एक गर्भवती महिला को उफनती नदी के पानी में खटिया के बीच ले जाया गया, क्योंकि नदी पर पुल नहीं था ।सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है ।
ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर नदी पार कराई।
मामला बुधवार की शाम का बताया जा रहा है यहां आदिवासी बेतूल जिले के विकासखंड का यह मामला जिसमें नदी पर पुल ना होने की वजह से और नदी के उफान पर आ जाने पर लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा।
इस दौरान प्रसव पीड़ा से ग्रसित एक महिला को नदी पार कराने के लिए ग्रामीणों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर गर्भवती महिला को खटिया पर लेटा कर नदी पार कराई।
इस पुल के निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पहले भी आवाज उठाई थी लेकिन समस्या को वही की वही रही । जयस ब्लॉक प्रवक्ता अंकुश कवड़े ने बताया की शासन और प्रशासन ग्रामीणों की समस्या की अनदेखी कर रहा है ।इसके पहले भी इस समस्या से प्रशासन को अवगत किया जा चुका है ।
यहाँ देखे वीडियो
#WATCH | Madhya Pradesh: Villagers in Betul district carry a pregnant woman on a cot as they risk their lives while crossing a river to take her to a hospital in Shahpur town pic.twitter.com/l9e4XaQ27G
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) August 12, 2022