लड़की के पैरों से अचानक लिपट गया अजगर, छुड़ाया तो पर जूता खींचकर ले गया, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला नजारा देखने को मिल रहा है जिसमें एक लड़की के पैरों में जिस तरह लिपटता है देख कर कोई भी सहम जाएगा।

अजगर और सांप को काफी खतरनाक जानवर माना जाता है। अजगर जमीन के साथ-साथ पानी के अंदर भी घुसकर शिकार करने की क्षमता रखते हैं और अपने शिकार को सीधा निकल भी जाते हैं । लेकिन दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनसे नहीं डरते हैं और उनके साथ खिलवाड़ करने से बाज नहीं आते ।ऐसा ही एक वीडियो एक लड़की को देखा जा रहा है जिसके पैर में अजगर किस तरह लिपटा है। लेकिन लड़की से डरती नहीं है।

बाद में जैसे तैसे अजगर से अपने जूते को खींच लाती है

वायरल वीडियो में लड़की किसी मॉल में नजर आ रही है ।तभी वहां एक अजगर आता है और उसके पैरों में लिपट जाता है ।लड़की इससे घबराने की जगह सुकून के साथ अजगर के साथ खेलती नजर आती है ।कुछ देर बाद पता चलता है कि अजगर उसके पैरों से जूता भी खींच कर ले गया है ।

इस वीडियो में जिस तरह से लड़की अजगर के साथ खिलवाड़ करती दिख रही है वैसा नजारा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता है. इस वीडियो को world_of_snakes_ नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. अभी तक वीडियो को कई हजार व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं।

देखें वीडियो

 

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...