VIDEO: इस वीडियो में एक अजगर बंदर को पकड़कर उसे निकलने की कोशिश करता है ।मगर कुछ सेकंड बाद बंदरों का पूरा झुंड अपने साथी को बचाने के लिए वहां आ जाता है।
अजगर काफी खतरनाक जानवरों में से एक माना जाता है। इसके शिकंजे में कोई जानवर फंस जाए तो उसे छुड़ाना काफी मुश्किल होता है। कई बार तो यह खतरनाक जानवर शेर को भी दबोच लेता है। इस खतरनाक अजगर के जबड़े में खिंचाव वाले लिगामेंट्स होते हैं जो उन्हें अपना भोजन पूरा निगलने की अनुमति देते हैं।
अजगर ने बंदर को दबोचा
वाइल्ड एनिमल्स से जुड़े इस वीडियो में अजगर एक बंदर को दबोचने की कोशिश करता नजर आ रहा है । अजगर बंदर को पूरी तरह से दबोचने की कोशिश में लगा हुआ है दूसरी तरह बंदर अजगर के एक्शन से बेसुध हो जाता है मगर इसके बाद जो होता है वह नजारा काफी हैरान कर देने वाला होता है।
बंदरों के समूह ने बचाया अपने साथी को
इस वीडियो में आप आगे देखेंगे कि बंदरों का पूरा झुंड अपने साथी को बचाने के लिए मौके पर आ जाता है. कोई उसकी पूंछ पकड़ता है तो कोई दूसरी तरफ से अजगर की पकड़ को ढीली करने में लगता है. अजगर इस दौरान दूसरे बंदरों पर भी अटैक करता है ।
इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर wildmaofficial नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया ।