रक्षा गुप्ता का बदला बदला अंदाज कहीं ये अंकुश राजा के प्यार असर तो नहीं, सेट पे क़रीबियाँ बढ़ती ही जा रहीं

भोजपुरी एक्टर और जाने– माने सिंगर अंकुश और एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे दोनो रोमांस करते नजर आ रहे है । जिसमें रक्षा का शर्म से लाल चेहरा
औरदोनों की फैन फॉलोइंग भी काफी शानदार है । लोगो दोनो के दीवाने बने रहते है । और इसी बीच दोनो का यह साथ का वीडियो लोगो को काफी पसंद आ रहा है ।

वीडियो दोनो की पहली भोजपुरी वेबसीरीज की शूटिंग के दौरान का है ।’पकड़उवा बियाह’ नाम की
वेबसीरीज के दौरान का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है । लोग दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज की शूटिंग अयोध्या में हो रही है. इससे कुछ समय पहले अंकुश राजा और अनारा गुप्ता की तस्वीरों को भी सोशल मीडिया पर पसंद किया गया था.

दोनों के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है ।

अंकुश राजा ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में बताया कि ‘वो अपनी इस वेब सीरीज के लिए बेहद उत्साहित हैं. ये काफी बेहतरीन वेब सीरीज है और उन्हें शूटिंग में भी मजा आ रहा है. रक्षा गुप्ता बेहद टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उनके साथ काम करने में बहुत अच्छा लग रहा है. उम्मीद है कि लोगों को हम दोनों की केमिस्ट्री पसंद आएगी’.

‘पकड़उवा बियाह’ भोजपुरी इंडस्ट्री की पहली वेब सीरीज है. इसे यशी फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है. इसके निर्माता अभय सिन्हा है वहीं डायरेक्शन विक्की संभाल रहे हैं. सीरीज को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. फिलहाल अंकुश राजा के गाने हर तरफ धूम मचा रहे हैं. इस सीरीज में दोनों मुख्य किरदारों के अलावा अनारा गुप्ता, पूजा तिवारी, रंभा साहनी, विनीत विशाल भी अन्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.

यहाँ देखें विडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ankush Raja (@ankush_raja_official)

Back To Top
error: Please do hard work...