पुलिस मैस में खाने का निरीक्षण करने गए एसपी ने जब किचन का निरीक्षण किया तो खाने की खराब क्वालिटी को लेकर एसपी ने वहां के खानसामाओं की अच्छी खासी क्लास ली।
लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस अगर थक हार कर अपनी मेस में खाना खाने जाती है और उन्हें खाना अच्छा ना मिले तो उनका गुस्सा कैसा होगा यह है इस वीडियो में देखा जा सकता है। ऐसे ही एसपी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर का नजर आ रहा है।
वीडियो मैनपुरी में जिला एसपी कमलेश दीक्षित का बताया जा रहा है जो पुलिस मेस के किचन में गए तो उन्हे वहां काफी गंदगी दिखी। इसके अलावा दाल को देखकर एसपी ने गुस्से में कहा कि दाल में पानी है या पानी में दाल।
देखें कैसे लगाई फटकार
सारा निरीक्षण करने के बाद एसपी ने सिपाहियों से कहा कि आप सभी लोग चुप क्यों रहते हैं इस स्थिति की शिकायत क्यों नहीं करते ।इस बात को लेकर एसपी ने मैस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की जमकर क्लास ली और उन्हें उन्होंने कहा कि आगे से खाने की क्वालिटी में जरा सी भी गिरावट देखने को मिली तो नौकरी दांव पर लग सकती है। इसके अलावा मेस में काम करने वाले सभी कर्मचारियों ने एसपी से माफी मांग कर आगे से इस बात का ध्यान रखने का वादा किया ।
एसपी ने बताया कि निरीक्षण के अगले दिन जब मेस का खाना चेक किया गया तो खाने की दशा अच्छी थी । इसका मतलब है कि निरीक्षण का परिणाम (Result) सफल रहा और मेस की व्यवस्थाओं में सुधार हुआ ।
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा नियमित रूप से पुलिस लाइन /थाना के निरीक्षण दौरान मैस/भोजनालय निरीक्षण के संबंध में दिए अधिकारिक वक्तव्य। @Uppolice @dgpup @igrangeagra @adgzoneagra pic.twitter.com/WbeLh3T23I
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) August 17, 2022