इंटरनेट पर करण कुंद्रा और तेजस्वी का एक -दूसरे पर प्यार बरसाता एक वीडियो काफी ज्यादा देखा जा रहा है। वीडियो में दोनों किसी भीड़ से दूर एक कोने में खड़े काफी करीब नज़र आ रहे है।
बिग बॉस से शुरू हुई तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की लव स्टोरी आज भी कायम है ।दोनों टीवी इंडस्ट्रीज के सबसे हॉट और क्यूट कपल में से एक माने जाते हैं और किसी भी शो और इवेंट में दोनों एक साथ ही नजर आते है ।ऐसे ही उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमे दोनो का लिपलॉक मूवमेंट इंटरनेट पर धूम मचा रहा है ।
देखें कैसे दोनो प्रेमी एक दूसरे के प्यार में डूबे पड़ें हैं
वायरल वीडियो में करण और तेजस्वी किसी पार्टी में है ।दोनों भीड़ के बीच एक कोने में खड़े होकर एक दूसरे को किस कर रहे हैं वीडियो में दोनों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों ने ड्रिंक किया हुआ है तेजस्वी बिना किसी की परवाह की करण की बाहों में झूमती नजर आ रही है।
उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय को भी देखा जा रहा है तेजस्वी वैसे तो पूरी तरह से करण को किस करने में बिजी है लेकिन जैसे ही उन्हें रियालाइज होता है कि कोई उनका वीडियो बना रहा है तो उन्होंने अपलोड करने से मना कर दिया । वही करण एक्साइटेड होकर अपलोड करने को कह रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि वीडियो प्रोड्यूसर वेनेसा की पार्टी का है वेनेसा ने अपने बर्थडे में जानी-मानी हस्तियों और अपने करीबी दोस्तों को बुलाया था। और दोनों का यह लिप लॉक मूवमेंट वेनेसा ने ही रिकॉर्ड किया ।
देखें पूरा विडियो
Omg omg #TejRan pic.twitter.com/cnfNZGCguL
— sneha (@itsmesnehal_28) July 31, 2022