सोशल मीडिया पर कृष्ण जन्म उत्सव के दौरान दही हांडी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है। जिसे बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया ।जिसमें नेत्रहीन बच्चों द्वारा दही –हांडी को फोड़ते हुए देखा जा रहा है।
जन्माष्टमी के पर्व को देशों के साथ-साथ विदेशों में भी काफी धूमधाम से मनाया जाता है इससे जुड़े काफी वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिलते हैं ।ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला वीडियो अभी इंटरनेट पर तेजी से देखा जा रहा है ।इसे देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी ।
वीडियो में नेत्रहीन बच्चे डांस करते नजर आ रहे हैं वीडियो का नजारा बेहद ही खूबसूरत है
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर गली– मोहल्ले, चौराहे पर कृष्ण के स्वागत में रंग– बिरंगे फूलों से सजाया जाता है और जगह-जगह मटकी भी लगाई जाती है फिर युवा मिलकर मटकी फोड़ कार्यक्रम भी करते हैं .लेकिन अभी जो वीडियो देखा जा रहा है इसे देखकर यूजर्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। बाल– गोपाल से स्वागत में इस तरह मटकी फोड़ते दिखाई दिए नेत्रहीन बच्चों को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं।
वायरल वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है जहां 2 साल के बाद दही हांडी का उत्सव मनाया गया। वीडियो को सोशल मीडिया पर बिजनेसमैन हर्ष गोयंका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। बच्चों का यह प्यारा सा वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा जा रहा है ।उनके इस लोग वीडियो पर प्यार बरसाते दिखाई दे रहे हैं , साथ ही वीडियो को 80000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
यहां देखें वायरल वीडियो
On the occasion of #Janmashtami, this ‘Dahi handi’ is performed by the visually impaired children of Victoria Memorial School for the Blind, a school where my wife works. pic.twitter.com/9HowOxtNgI
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 19, 2022