देखे इस अनोखी चिड़िया को, बदलती है रंग जैसे मानो हो कोई गिरगिट

पक्षियों की कई प्रजातियां हमने देखी होगी। लेकिन आज हम जिस पक्षी की बात करने वाले हैं वह पक्षी काफी अनोखा है जो बिल्कुल गिरगिट की तरह अपना रंग बदलता है ।

पक्षियों में सबसे छोटा पक्षी चिड़िया को ही माना जाता है जिनको सामान्य तौर पर हमारे घर पर या छत पर बैठे हमारे आसपास से देखा जाता है । चिड़ियों की कुछ प्रजातियां इतनी सुंदर होती है कि उन्हें देखने से मन भी नहीं भरता। अभी ऐसा ही एक चिड़िया का वीडियो देखा जा रहा है जो रंग बदलती है।
ऐसा पक्षी शायद ही पहले आपने कभी देखा होगा जो कि गिरगिट की तरह रंग बदलता है ।

देखे कैसे मनमोहक तरीके से बदलता है रंग 

इस अनूठे पक्षी का पावर उसके अजीबोगरीब पंखों में है जिसका रंग वह सैकंडो में बदल लेती है । इस अनोखी चिड़िया का वीडियो देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए ।
वीडियो में देखा जाने वाला पक्षी हमिंग बर्ड है । जोकि एक शख्स के हाथ पर बैठा हुआ नजर आ रही है । जो अपना कलर धीरे धीरे चमकीले, गुलाबी रंग में तब्दील होने से पहले गहरे हरे से काले रंग में बदल देती है। यह सभी रंग तब बदलती है, जैसे-जैसे यह चिड़िया अलग-अलग दिशा में अपना सिर घुमाती है। वीडियो में देख सकते हैं कि यह छोटी सी चिड़िया सेकंड में किस प्रकार से रंग बदल रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं ।

यहां देखें वीडियो 

 

 

Back To Top
error: Please do hard work...