VIDEO: वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज आसमान से आता है और एक वीडियो को शिकार बनाकर ले जाना चाहता है। लेकिन थोड़ी देर बाद पूरा खेल पलट जाता है ।
आसमान का सबसे बड़ा शिकारी बाज को माना जाता है जो नजर पड़ते ही पल भर में अपने शिकार को उड़ा कर ले जाता है ।बाज की नजर इतनी पैनी होती है कि वह समुद्र के अंदर भी शिकार कर रेडर पर ले लेता है । सोशल मीडिया पर एक बार फिर बाज से जुड़ा वीडियो देखने को मिल रहा है । जिसमें एक बाज जमीन पर एक भेड़िए को अपना निशाना बनाता दिखाई दे रहा है।
भेड़िए को शिकार बनाने आया बाज
वायरल हो रहा है वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाज जमीन पर एक भेड़िए पर नजर गड़ा कर बैठा है और उसे मौका पाते ही अपने पंजों में जकड़ कर उड़ने लगता है ।लेकिन तभी वहा एक डॉगी आ जाता है और भेड़िए को बचाने के लिए उस पर हमला कर देता है ।दोनों तरफ के हमले से बाद बाज इतना थक जाता है कि वह हार मान लेता है और भेड़िए को छोड़कर वहां से उड़ जाता है।
बाज जिस तरह अपने पंजों में जकड़े भेड़िए को उड़ाकर ले जाना चाहता था वह मंजर सचमुच दिल दहला देने वाला था ।वाइल्ड एनिमल से जुड़े इस वीडियो को wild.tough नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया।
यहाँ देखें VIDEO