गलत जगह खड़ी कर दी गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी के साथ शख्स को हवा में लटकाया

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली तस्वीर देखने को मिल रही है जिसमें एक शख्स को मोटरसाइकिल के साथ टो करके ले जाया जा रहा है ।
इंटरनेट पर काफी अजीबोगरीब चीजें देखने को मिलती है अभी ऐसा ही हैरान करने वाला दृश्य देखने को मिल रहा है जिसमें एक शख्स को मोटरसाइकिल के साथ टो करके ले जाया जा रहा है । वायरल वीडियो महाराष्ट्र के नागपुर के सदर बाजार का बताया जा रहा है जहां अंजुमन कॉम्प्लेक्स में एक नो पार्किंग जोन में खड़े एक दो पहिया वाहन पर बैठे व्यक्ति को टोइंग वाहन के जरिए जमीन से उठा लिया जाता है । शख्स अपने दो पहिया वाहन को टो कराने के लिए तैयार नहीं था इसलिए अपने स्कूटर पर हवा में लटका हुआ था।
वीडियो की दिलचस्प बात यह थी कि वह आदमी बेफिक्र लग रहा था और जब वाहन को एक रिकवरी ट्रक पर लादा जा रहा था, तो उसे जाने नहीं देने के लिए अड़ गया. टो ट्रक को अपने कार्गो बेड पर कुछ और दोपहिया वाहनों को रखते हुए देखा जा सकता है।

देखें कैसे गाड़ी से उतरने का नाम नहीं ले रहा शक़्स

वायरल वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर ‘हम नागपुरकर’ (@humnagpurkar) नाम के पेज पर पोस्ट किया गया। वीडियो को अब तक 2.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर 83हजार से ज्यादा लाइक्स भी आ चुके हैं।

क्लिप देखने के बाद लोग जमकर ठहाके लगा रहे हैं और अपने विचार शेयर करने के लिए कमेंट बॉक्स में चले गए. एक यूजर ने लिखा, ‘वह अपनी बाइक से ज्यादा प्यार करता है और उसका जीवन ही यह बाइक होगी.’ एक अन्य ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि अगर कोई वाहन पर बैठा है तो टो करके उठाना कानून में नहीं है. इस पर कार्रवाई हो सकती है.’ एक तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले मुझे लगा कि यहां पर फिल्म की शूटिंग चल रही है.’ पिछले साल भी इसी तरह की घटना पुणे में हुई थी. एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर बैठा दिख रहा था, जिसे खींचकर ले जाने के दौरान हवा में लटका दिया गया था।

देखें वीडियो

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hum Nagpurkar (@humnagpurkar)

Back To Top
error: Please do hard work...