अभी वायरल वीडियो में एक क्यूट सी बच्ची का वीडियो किसी के भी चेहरे पर बड़ी सी स्माइल ले आएगा । बच्ची के क्यूट और मासूम एक्सप्रेशन लोगों का दिल जीत रहे हैं।
इंटरनेट पर काफी वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन कुछ वीडियोस इतने प्यारे होते हैं कि उन्हें देखकर हम हमारी परेशानियों को भूलकर खुशी और सुकून महसूस करते हैं। अभी ऐसा ही एक बच्ची का वीडियो देखा जा रहा है। जिसमें यह मासूम नन्ही सी बच्ची एक स्ट्रिक्ट डॉक्टर बनी नजर आ रही है और किसी मरीज का इलाज कर रही है।
डॉक्टर और दवाइयों का नाम सुनकर जहां लोगों को घबराहट होती है वहीं अगर इस क्यूट डॉक्टर से हम मिल ल मिलेंगे तो बिना किसी दवाई के उसकी बातों से ही हम ठीक हो जाएंगे ।
जो भी देख रहा है बस देखता ही जा रहा है
इस क्यूट ,स्वीट और एबोरेबल डॉक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये प्यारी सी बच्ची डॉक्टर बनी हुई है और अपने ही किसी फैमिली मेंबर का इलाज कर रही है एमवीडियो की शुरुआत में यह बच्ची पूछती है, ‘ठंडा पानी पींदे हो’ सामने से जवाब आता है हां पींदे हैं’. फिर यह नन्ही सी डॉक्टर थोड़े सख्त लहजे में कहती है, ‘ठंडा पानी नहीं पीना है’, फिर यह डॉक्टर साहिबा दवाई लिखने लगती हैं और फिर बड़े ही प्यारे पंजाबी अंदाज़ में बोलती हैं ‘दवाई खाना है, लेकिन आम के अचार के साथ रोटी और दही नहीं खाना है, खाली दाल के साथ रोटी खाना है’. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस बच्ची के वीडियो को,
स्वीट सी डॉक्टर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर कॉमेडी नेशन नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया। वीडियो में बच्ची रेड कलर का सूट पहने डॉक्टर की तरह सख्त अंदाज में बैठी हुई नजर आ रही है ।वीडियो को देखने के बाद लोगों के चेहरे पर काफी बड़ी सी मुस्कान आ गई है और इस वीडियो पर लोग रेड हार्ट इमोजी पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। तो कुछ लोग इस बच्ची को दुनिया का सबसे एडोरेबले डॉक्टर बता रहे हैं।
यहां देखें वीडियो
View this post on Instagram