हम सभी जानते हैं, कि हादसा कभी भी और किसी के साथ भी हो जाता है और यह कभी नहीं जानता है कि कब होने वाला है I कुछ ऐसी ही तस्वीर और एक वीडियो इसमें सोशल मीडिया पर हादसे का वायरल (Viral Video) हो रहा है I जिसमें आप देख सकते हैं, कि एक वाटर पार्क में साइड टूट जाती है जिसके बाद कई लोग इस स्लाइड में से नीचे गिर जाते हैं I यह हादसा इतना खतरनाक है कि आपको भी जब देखेंगे इसका वीडियो तो आप भी हैरान रह जाएंगे I
हम सभी गर्मियों की छुट्टियों में वाटर पार्क जरूर जाते हैं I वहां पर बड़ी-बड़ी साइट्स से होकर पानी का आनंद लेते हुए नजर आते हैं I ऐसा ही एक वाटर पार्क इंडोनेशिया के केन पार्क वाटर पार्क का है जहां पर लोग पानी के मजे लेने के लिए वाटर पार्क की स्लाइड में चढ़कर नहाने की कोशिश कर रहे थे I
उसी समय यह हादसा हो जाता है, जिसमें 16 लोग स्लाइड से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए इंडोनेशिया मीडिया एजेंसी अंतरा के रिपोर्ट के अनुसार बताया गया कि, यह हादसा आपकी खौफनाक घटा जब लोग स्लाइड के ऊपर से फिसल कर नीचे आ रहे थे I तभी अचानक वाटर स्लाइड बीच में से टूट जाती है इसे टूटने से करीब 16 लोग इस हादसे का शिकार हो जाते हैं I इन सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है सभी को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है I
इस वायरल वीडियो को फेसबुक पर देखा जा सकता है I जिसको अभी तक कई लोगों ने देखा है और इसे शेयर भी किया है I रिपोर्ट के मुताबिक वाटर स्लाइड टूटने का कारण स्लाइड के किनारे आई दरार थी जिसके बाद फ्लाइट पर ओवरलोड होने से वह टूट जाती है I
और यह हादसा हो जाता है, यह वीडियो साथ में का बताया जा रहा है लेकिन यह अब तेजी से वायरल हो रहा है I इस हादसे के बाद कई लोगों ने इस पर मरम्मत ना होने के सवाल भी उठाए हैं और लोग पार्टी की व्यवस्था में लापरवाही बरतने के आरोप भी लगा रहे हैं I
लोगों का कहना है कि इस वाटर पार्क में मेंटेनेंस का काम 9 महीने पहले किया गया था जिसके बाद यहां पर किसी तरह की कोई मरम्मत नहीं हुई है I अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है I
टीवी एक्ट्रेस कनिष्का सोनी के खुद से शादी करने की खबर ने सबको चौंका दिया।…
वायरल हो रहे वीडियो में एक शिक्षक दो ग्लास का उपयोग करके मध्यम हवा और…
वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की शेरनी के साथ फोटो क्लिक करवा रही है…
वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लड़कियां स्टेज पर डांस कर रही है। तभी उनके…
गोवा का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जहां…
वायरल हो रहे वीडियो में कैमरा ऑन होते ही दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने उल्टा…